पूर्णिया में गैंगवार: महज आधे घंटे के अंदर 2 लोगों की मौत

बिहार के पूर्णिया के रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र में बुधबार दिनदहाड़े हुए गैंगवार में महज आधे घंटे के अंदर 2 लोगों की मौत हो गई। दोपहर में मौजमपट्टी गांव स्थित राजघाट नहर से कुछ दूर आगे एक ऑटो को रोककर अपराधियों ने चालक अरुण कुमार यादव को गोलियों से भून दिया। घटना से आक्रोशित मृतक के गुट के अपराधियों ने कुख्यात साहिल सौरभ के चचेरे भाई रुकेश यादव (25) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस गैंगवार के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा SDPO दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। SDPO रमेश कुमार ने बताया कि रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में पूर्णिया और मधेपुरा समेत आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है।

एक गोली और 9 खोखे बरामद

पहली घटना में अपराधियों ने ऑटो चालक अरुण यादव को राजघाट नहर से कुछ दूर आगे बीच रास्ते में हथियार के बल पर रोका। इसके बाद ऑटो से उतार कर उसे गोलियों से भून दिया। पुलिस को यहां से 2 खोखे मिले हैं। इस घटना के महज आधे घंटे के बाद दूसरे गुट के अपराधियों ने मौजमपट्‌टी-कोरियारही गांव के बीच रास्ते में बाइक रोककर खड़े रूकेश कुमार यादव को गोली मार दी। यहां से पुलिस ने एक गोली और 7 खोखा बरामद किया।

रूकेश कुमार यादव बाइक से अपनी पत्नी, बच्चे और बहन के साथ घर लौट रहा था। तभी मौजमपट्‌टी और कोरियारही गांव के बीच उसकी पत्नी ने अपने मासूम बच्चें को दूध पिलाने के लिए गाड़ी रोकने को कहा। इसी बीच अरुण यादव की मौत से बौखलाए उसके गुट के अपराधियों की नजर उनलोगों पड़ी। अपराधियों ने बाइक रोककर रूकेश पर हथियार तान दिया। तभी उसकी पत्नी दौड़ती हुई आई और अपराधियों का पैर पकड़ लिया। महिला अपने पति की जान की भीख मांगने लगी। लेकिन, प्रतिशोध की आग में जल रहे अपराधियों ने उसकी एक न सुनी और रूकेश को गोलियों से भून दिया।

मृत रूकेश यादव कुख्यात साहिल सौरभ का चचेरा भाई था। साहिल सौरभ (पिता- बुच्चन यादव) को 19 मार्च 2020 को STF ने पटना से गिरफ्तार किया था। ग्रामीणों का कहना है साहिल के पिता बुच्चन यादव और अखिलेश यादव गिरोह के बीच सालों से रंजिश चल रही है। आशंका है कि इसी रंजिश में दोनों घटनाएं हुई हैं।