राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से वीरता पुरस्कार पाने वाली पुलिस अधिकारी को दबंगों ने सरियों से पीटा

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और दो बार मुख्यमंत्री से सम्मान पा चुकी आगरा की बहादुर बेटी नाजिया खान को दबंगों ने लहूलुहान किया। एडीएम सिटी के कहने पर अपनी जमीन देखने पहुंची स्पेशल पुलिस अधिकारी नाजिया खान और उसके भाई को दबंगों ने सरियों से पीटा। नाजिया को इसी साल गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने वीरता अवार्ड से सम्मानित किया था।

थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पूर्वी गेट के पास नाजिया के परिवार का जमीन का विवाद चल रहा है। वह शुक्रवार दोपहर एडीएम सिटी के कहने पर अपनी जमीन देखने पहुंची थीं। उन्हें बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया था। जमीन देखने के दौरान दबंगों ने उन्हें व उनके भाई को सरियों से पीट दिया। नाजिया ने बताया कि यह जमीन उसके चाचा की है और किराएदार के साथ इसके ऊपर विवाद चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एडीएम सिटी ने किरायेदार को उस जमीन पर निर्माण करने की गलत अनुमति दी थी। जिसके बाद वह जमीन की तरफ गई और वहां जाते ही कुछ दबंगों ने उनपर चाकू, डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। उनके साथ उनके भाई पर भी हमला किया गया। नाजिया ने मुख्य रूप से हमलावरों में कृपालसिंह का नाम बताया जो पेशे से वकील हैं। इसके बाद एसपी सिटी ऑफिस पहुंचकर नाजिया खान ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाजिया को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि नाजिया को बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, भारत पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।