अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला इंडिया (Motorola) ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन जेड2 फोर्स (Z2 force) को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी के पुराने मॉडल Moto Z Force का अपग्रेड वेरिएंट है। इससे पहले इस फोन को इंटरनेशनल मार्किट में पिछले साल जुलाई में पेश कर दिया गया था। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन मोटो जेड2 फोर्स को भारत में लिमिटेड एडिशन हैंडसेट के तौर पर उतारा है।
मोटो ज़ेड2 फोर्स की खासियत की अगर बात करें तो इसमें शैटरप्रूफ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हैं। इस हैंडसेट के साथ कंपनी मोटो टर्बोपावर पैक मोटो मॉड के साथ आया है। इसी के साथ ही मोटो के इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया होगा, जिससे सिर्फ 15 मिनट्स में ही फोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा।
Moto Z2 Force की भारत में कीमतमोटो जेड 2 फोर्स को भारतीय बाजार में 34,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस कीमत के साथ यह फोन बाजार में पहले से बाजार में आ रहे वनप्लस 5टी, शाओमी एमआई मिक्स 2 और नोकिया 8 को टक्कर दे सकता है। भी यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह मोटो हब स्टोर पर भी मिलेगा।
Moto Z2 Force के स्पेसिफिकेशनमोटो जेड2 फोर्स फोन में 5.5 इंच क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन शैटरशील्ड पीओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। जेड2 फोर्स की बॉडी 7000 सीरीज़ के एल्यूमीनियम बिल्ड से बनी है। हैंडसेट पर वाटरप्रुफ नैनो कोटिंग की गई है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित होगा।
फोन के रियर में ड्यूल कैमरा (12+12 मेगापिक्सल का) सेटअप है। ये सोनी के IMX386 इमेज सेंसर से लैस हैं। दोनों में से एक सेंसर आरजीबी इमेज कैप्चर करता है व दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। दोनों कैमरे एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेज़र ऑटोफोकस और सीसीटी ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस हैं। साथ ही फोन के फ्रंट में एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चरस, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस व एलईडी फ्लैस से युक्त है।
स्मार्टफोन 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के विकल्प में उपलब्ध होगा। दोनों ही वेरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से यह हैंडसेट 4जी एलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2, यूएसबी टाइप-सी से लैस है। सेंसर में एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में 2730 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वॉट के टर्बोपावर चार्जर के साथ आती है। फोन का वज़न 143 ग्राम है।