जयपुर / 1 अक्टूबर से शुरू होगी 4 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें टाइम-टेबल

उत्तर पश्चिम रेलवे ने लॉकडाउन खुलने के बाद अपने चारों मंडल (अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर) में पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है। इस कड़ी में अब उत्तर पश्चिम रेलवे 1 अक्टूबर से 4 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इससे अप-डाउन मिलाकर 8 नई ट्रेनों की शुरुआत होगी। नई पैसेंजर ट्रेनों के चलने के बाद जयपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों की संख्या 11 तक पहुंच जाएगी। बता दे, कोरोना काल से पहले सिर्फ जयपुर जंक्शन से एक दिन में 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती थी लेकिन अब ये आंकड़ा बेहद कम हो गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने लॉकडाउन से लेकर अब तक कुल 23 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। पहले जहां शुरुआत में जयपुर से एक ही ट्रेन चल रही थी। वहीं अब 11 ट्रेनें जयपुर से शुरू हो चुकी हैं। इनमें से अधिकांश वाया जयपुर होकर गुजर रही हैं।

1 अक्टूबर से इन नई ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

- ट्रेन संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर सुबह 6 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 02992 जयपुर-उदयपुर दोपहर 2 बजे रवाना होगी।

- ट्रेन संख्या 02901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर 1 अक्टूबर से चलेगी। यह बांद्रा टर्मिनस से मंगल, गुरु और शनिवार को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस 2 अक्टूबर से चलेगी। यह उदयपुर से बुध, शुक्र और रविवार को रात 9:10 बजे रवाना होगी।

- ट्रेन संख्या 09609 उदयपुर-हरिद्वार सोम, गुरु और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से उदयपुर से दोपहर 1:05 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 09610 हरिद्वार-उदयपुर मंगल, शुक्र और रविवार को चलेगी। यह हरिद्वार से 1 अक्टूबर से शाम 7:40 बजे रवाना होगी।

- ट्रेन संख्या 02995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर बुध, शुक्र और रविवार को चलेगी। यह 2 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से शाम 4:15 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 02996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस मंगल, गुरु और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से अजमेर से शाम 8:30 बजे रवाना होगी।