फेस्टिवल सीजन जारी हैं जिसमें विभिन्न ब्रांड्स के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग में भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं जिन्हें देखकर लोग शॉपिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन शॉपिंग के दौरान जरा संभलकर क्योंकि सायबर ठग सक्रिय हैं और कई तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। सायबर ठग नामी कंपनियाें के नाम जैसी मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर फेक ऑफर दे रहे हैं और अलग-अलग तरीके से फाइनेंशियल फ्राॅड काे अंंजाम देने में लगे हुए है।
काेराेना के फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन खरीददारी की डिमांड बढ़ने के बाद फेक वेबसाइट 80 से 90 फीसदी तक छूट का ऑफर देते है और फिर एडवांस पेमेंट लेकर ठगी कर लेते है। इसके अलावा इन दिनाें देश के कई इलाकाें में एक अलग तरीका का फ्राॅड भी सामने आ रहा है, इनमें सायबर ठग प्राइवेट कंपनियाें में लाखाें की सैलेरी पाने वाले कर्मचारियाें का डेटा खरीदते है औैर फिर लेटर भेजकर महंगी चीजें सस्ते दामाें पर बेचने या फिर प्राइज मनी जीतने का ऑफर देकर ठगी कर रहे है। सायबर ठग यह निजी डेटा जिसमें घर का पता, बैंक डिटेल्स तक हाेती है डार्क वेब से खरीदते है।
सबसे ज्यादा वाॅट्सएप और फेसबुक आईडी हैक के मामले सामने आ रहे
हाल में नागाैर में एक व्याख्याता की फेसबुक वाल से फाेटाे चुराकर वाॅट्सएप के जरिए दाेस्ताें रिश्तेदाराें काे मैसेज भेज और निजी जरूरत बताते हुए पैसे मांगे। इसके अलावा हाल में पुलिस अधिकारियाें के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर या हैक कर जानकाराें से पैसे मांगनेे के भी कई मामले सामने आए। हाल में पाली जिले के एसपी राहुल काेटाे की तक की फेक प्राेफाइल बना ली गई।
बेरोजगारी बढ़ी तो जाॅब प्लेसमेंट के नाम पर लूट रहे हैं सायबर ठग
काेराेनाकाल में बेराेजगारी बढ़ने के बाद सायबर ठग जाॅब प्लेसमेंट के नाम ठगी रहे है। हाल में अजमेर औैर अलवर में दाे लाेगाें ने ऑनलाइन पाेर्टल पर जाॅब सर्च किया। जाॅब ऑफर पर क्लिक करने के बाद माेबाइल पर लिंक आया औैर लिंक पर क्लिक कर 100 रुपए रजिस्ट्रेशन करने काे कहा, जैसे ही लिंक खोला ताे खाते में पड़े पैसे उड़ा लिए।
ऑफर के लालच में न आएं, किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें
सायबर सिक्याेरिटी एक्सपर्ट गाैत्तम कुमावत ने बताया कि इन दिनाें नाैकरी लगवाने, फेस्टिवल सीजन ऑफर, फेसबुक हैकिंग के मामले ज्यादा सामने आ रहे है। यदि किसी ऑनलाइन वेबसाइट से कुछ खरीद रहे है ताे सबसे पहले उस वेबसाइट नाम पता सर्च कर या स्पेलिंग चैक करने के साथ वेबसाइट का रिव्यू भी देखें। फेसबुक औैर वाट्सअप पर आए मैसेज के झांसे में आकर मनी ट्रांजेक्शन ना करें।