अलवर : नाैकर उपलब्ध कराने का झांसा देकर एजेंसी ने ठगे 39 हजार रुपए, एक दिन आई और अगले दिन बाई गायब

शहर के अरावली विहार थाने में बुधवार काे धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जहां गूगल पर सर्च कर प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी से नाैकर उपलब्ध कराने के लिए अप्लाई किया था और इस मामले में 39 हजार रुपए की जालसाजी हुई। यहां एजेंसी द्वारा महिला नौकर उपलब्ध कराई गई जो एक दिन के बाद से ही गायब हो गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवाद दर्ज कर लिया है तथा संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका इंदूबाला पत्नी बीके भटनागर निवासी 2/519 काला कुआं ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने घरेलू काम काे महिला नाैकर रखने के लिए गूगल पर सर्च कर कार्तिक प्लेसमेंट सर्विस एजेंसी नांगलाेई नई दिल्ली पर ऑनलाइन आवेदन किया था। एजेंसी की प्रतिनिधि पूनम नामक महिला मंगलवार काे उसके घर कालाकुआं आई। उसके साथ 22 साल की महिला अनिका कुमारी थी। इस दाैरान एजेंसी प्रतिनिधि पूनम ने उससे 9 हजार रुपए नकद ले लिए और घरेलू नाैकर के ताैर पर अनिका कुमारी काे उसके पास छाेड़कर चली गई।

इसके बाद एजेंसी प्रतिनिधि ने फाेन कर उसे 30 हजार रुपए जमा करने की बात कही। इस पर उसकी बेटी ने एजेंसी के खाते में ऑनलाइन 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके दूसरे ही दिन बुधवार सुबह करीब 11 बजे महिला अनिका कुमारी बिना बताए घर से कहीं चली गई। रिपोर्ट में लिखा कि उसने एजेंसी के पंकज व लोकेश के पास फाेनकर अनिका कुमारी की जानकारी देना चाही, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।