अलीगढ : वाशिंग मशीन बेचने के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब किसी चीज का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता हैं लेकिन वह चीज नहीं मिल पाती हैं और ठगी का शिकार होना पड़ता हैं।ऐसा ही एक मामला अलीगढ में सामने आया जहां ओएलएक्स पर राजस्थान के एक युवक ने लोधा के युवक से वाशिंग मशीन बेचने के नाम पर रुपये ठग लिए। लोधा के युवक ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया, मगर वाशिंग मशीन नहीं मिली। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी अभिषेक ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि लोधा क्षेत्र के गांव अकरावत के कुवेंद्र पाल सिंह ने ओएलएक्स पर वाशिंग मशीन बिक्री का विज्ञापन देखा। उन्होंने संबंधित व्यक्ति से मोबाइल पर संपर्क किया और बातचीत के आधार पर 8 हजार 150 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। मगर इसके बाद भी कुवेंद्र को वाशिंग मशीन नहीं मिली। कुवेंद्र ने पुलिस में शिकायत की। लोधा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की तो ठगी करने में विशेंदर सिंह पुत्र मदनलाल निवसी ककड़ा पोस्ट बेढम थाना खो जिला भरतपुर, राजस्थान का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने विशेंदर को बातों में लगाकर बातचीत व आगे अन्य व्यापार के लिए अलीगढ़ बुलाया।

खेरेश्वर चौराहे से उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, 8 पहचान पत्र, 40 पासपोर्ट साइज फोटो, 1 मोबाइल चार्जर बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता के समय सीओ गभाना/एएसपी विकास कुमार, एसओ लोधा रामवकील भी मौजूद रहे।