भीलवाड़ा : ऑनलाइन ऑर्डर कैंसल करवाना स्कूल टीचर को पड़ा भारी, ‌204 रुपए के बदले ठग ने उड़ाए 60 हजार

भीलवाड़ा शहर के पटेलनगर में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक स्कूल टीचर को ऑनलाइन ऑर्डर कैंसल करवाना भारी पड़ गया जहां 204 रुपए के बदले ठग ने खाते से 60 हजार रूपये उड़ा लिए। टीचर ने पाैछे का ऑनलाइन ऑर्डर कैंसल करवाने के लिए इंटरनेट पर नंबर ढूंढे ताे शातिर ठग ने ऑर्डर कैंसल कर 204 रुपए ताे लाैटा दिए। हालांकि इसके कुछ घंटाें बाद ही ठग ने खाताें से बड़ी राशि उड़ा दी। साेमवार काे वे स्कूल पढ़ाने गए ताे दाेपहर में अलग-अलग समय में 60 हजार रुपए दाे बैंक खाताें से कटने के मैसेज आए, जाे उन्हें पता नहीं चला। दाेपहर बाद माेबाइल देखने पर ठगी का पता चला। छीपा ने ठगी काे लेकर प्रतापनगर थाने में रिपाेर्ट दी है।

निजी स्कूल टीचर संजय कुमार छीपा ने बताया कि उन्हाेंने एक कंपनी का पाैछा ऑनलाइन मंगवाया था। 3 अक्टूबर तक भी नहीं आने पर उन्हाेंने ऑर्डर कैंसल करने के लिए इंटरनेट पर कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर ढूंढे। वहां मिले एक नंबर पर काॅल किया ताे उसने बैंकिंग से जुड़े माेबाइल नंबर, यूपीआई पिन आदि पूछ लिए। ये जानकारी बताने पर रात काे 204 रुपए फिर से खाते में आ गए। उन्हें लगा कि ऑर्डर कैंसल हाे गए।

टीचर छीपा ने बताया कि ठगाें ने रुपए निकालने की काेशिश की ताे तीन बार ट्रांजेक्शन फेल भी हाे गए। हालांकि इसका पता नहीं चलने से 60 हजार रुपए ताे निकल गए, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हाेने से खाताें में पड़े करीब 64 हजार रुपए बच गए। उन्हाेंने दाेपहर बाद दाेनाें बैंक में संपर्क कर खाताें से निकासी ब्लाॅक करवा दी।