उत्तरप्रदेश : स्कूटी चोरी का फर्जी मामला, बीमा की रकम हड़पने की साजिश, आरोपी को भेजा जेल

कई बार लोग अपने फायदे के लिए झूठे मामले दर्ज करवाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया उत्तरप्रदेश के लखनऊ में जहां कृष्णानगर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को दबोचा है जिसने खुद की स्कूटी चोरी होने का केस दर्ज कराया। इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी से बीमा की रकम हड़पने की कोशिश कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर धीरेंद्र कुमार उपाध्याय के मुताबिक, बीकेटी के गंगजोर गांव निवासी कुलदीप पाल ने स्कूटी खरीदी थी।

उसने इसके चोरी होने का केस दर्ज कराया। इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी से बीमा की रकम हड़पने की कोशिश कर रहा था। केस दर्ज होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस की जांच में साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने रविवार रात आरोपी को दबोचकर जेल भेज दिया।

15 अक्टूबर को दर्ज कराया केस

पुलिस को कुलदीप ने बताया कि उसकी दोस्ती पटना (बिहार) के चंद्रशेखर उर्फ बिहारी से हैं। बिहारी आलमबाग के अर्जुन नगर में रहता है। उसे स्कूटी की जरूरत थी। उसे लोन नहीं मिल रहा था। चंद्रशेखर ने कुलदीप से लोन कराने को कहा। उसने कंपनी से लोन पर स्कूटी हासिल कर ली।

कुलदीप ही उसे चलाता रहा। किश्त चंद्रशेखर भर रहा था। चंद्रशेखर ने जब अपनी स्कूटी मांगी तो उसने 15 अक्टूबर को स्कूटी चोरी होने का केस दर्ज करा दिया। बीकेटी के संजय शर्मा से 14,000 रुपये उधार लेकर स्कूटी उनको रकम वापस न होने तक रखने के लिए दे दी। फिर इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम कर दिया।