बिहार : ठंड से बचने के लिए रात को जलाकर सोए थे बोरसी, सुबह मरे मिले मां सहित तीनों बच्चे, दम घुटने से मौत

बिहार के गया से एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं जहां इस ठण्ड के कहर से बचने के लिए एक परिवार रात को बोरसी जलाकर सोया था और धुएं से दम घुटने से सभी की मौत हो गई। मरने वालों में महिला और उसके तीन बच्चे हैं। महिला का पति बाहर रहकर नाई का काम करता है। मामला गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती गांव का है। इधर, डीएसपी विनय शर्मा का कहना है कि अभी जांच चल रही है। तत्काल प्रभाव से कुछ भी कह देना ठीक नहीं होगा। मौत कैसे हुई इस बात की ठोस जानकारी पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगी। पुलिस मृतका के घर से तमाम तरह के सबूत एकत्रित करने में जुटी है। ताकि पुलिस की जांच एक ठोस दिशा में चल सके।

महिला की सास शुक्रवार सुबह गांव में किसी वृद्धा की मौत की खबर सुनकर उसके यहां चल गई थी। इधर, उसकी बहू विभा देवी अपने बच्चों के साथ घर में बोरसी जलाकर सो रही थी। थोड़ी देर बाद विभा की सास जब वापस लौटी और अपनी बहू को दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे में कोई जवाब नहीं आने पर सास ने गुस्से में आकर जोर से दरवाजा पीटा तो दरवाजा अपने आप खुल गया। सास अंदर गई तो देखा कि विभा व उसके तीनों बच्चों जमीन पर बेसुध पड़े थे। इसके बाद सास ने जोर से रोना धोना शुरू कर दिया।

इस बीच मालती गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घर के अंदर स्थिति को भांप जब बेड पर पड़े विभा व उसके बच्चों के नब्ज टटोले तो वह भी दंग रह गए। सभी के सभी मृत पड़े थे। गांव वालों ने घटना की सूचना अतरी पुलिस व प्रशासन को दी। गांव में इस घटना की भनक लगते ही अफरातफरी मची है। लोग इस घटना से सकते में हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया। वहीं पुलिस भी घटना की छानबीन में जुटी है।