फर्जी कोविड रिपोर्ट का मामला, दिल्ली से आए चार युवकों को कुल्लू में किया गया गिरफ्तार

कोरोना के कहर से सभी वाकिफ हैं जिसके चलते राज्यों द्वारा भी अपने यहां कुछ नियमों की पालना करवाई जा रही हैं ताकि इस पर नियंत्रण पाया जा सकें। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फर्जी कोविड रिपोर्ट का मामला सामने आया हैं जिसमें दिल्ली से चार युवक मनाली को जा रहे थे और कुल्लू जिला पुलिस द्वारा उन्हें रोककर कोविड रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज मांगे गए। ये लोग मंडी-कटौला-बजौरा मार्ग से होकर आए थे। पुलिस ने कोविड रिपोर्ट की सत्यता जांची तो यह फर्जी पाई गई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन कर दिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात ढाई बजे मंडी की तरफ से चार युवक सागर कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी दिल्ली-96, पंकज कुमार सरवन (21) पुत्र पूर्ण चंद सरवन निवासी दिल्ली, जय चंद (28) पुत्र रामसरन निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और रामविलास (20) पुत्र रघुनंदन निवासी दिल्ली-91 को पुलिस ने जांच के लिए रोका। इनसे कोरोना रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन उनकी ओर से दिखाई गई रिपोर्ट फर्जी पाई गई। बताया जा रहा है कि ये सभी मनाली जा रहे थे।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एहतियातन 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन कर दिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि फर्जी कोविड रिपोर्ट के साथ कुल्लू पहुंचने वाले चार लोगों को पुलिस ने रोपा बैरियर पर पकड़ा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने नकली रिपोर्ट को असली बना दिया था। क्रॉस चेक करने पर इसका खुलासा हुआ है।