इस दिग्गज क्रिकेटर के भाई की हुई हत्या, घर से कुछ मीटर दूर ही मारी गई गोली, खुद खिलाड़ी ने की घटना की पुष्टि

अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जो पूरी दुनिया को हैरान कर देते हैं। ऐसी ही एक घटनादक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के साथ घटित हुई जिससे उनका परिवार सदमे में है। एक दुखद घटना में, उनके छोटे भाई की केप टाउन के रावेंसमेड में बुधवार की दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्रिकेटर के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार टायरोन अपने पड़ोसी के साथ एक ट्रॉली को लेकर पानी पहुंचा रहे थे जब उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है लेकिन अब तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

एक अफ्रीकी समाचार के अनुसार इस घटना के बाद, टायरोन की मां और उनका पूरा परिवार सदमे में है। रिपोर्ट के अनुसार ये हत्या दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हुई जब टायरोन घर से कुछ मीटर की दूरी पर ही थे। ऐसे में हत्या के बाद वो कुछ समय तक घायल अवस्था में ही थे जिसके बाद अंत में उनकी मृत्यु हो गई।

क्या कहा क्रिकेटर ने

वर्नोन फिलेंडर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना की पुष्टि की जहां उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। वर्नोन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आज मेरे परिवार में एक क्रूर हत्या कर दी दी गई, यह घटना मेरे होमटाउन में हुई । मैं लोगों के इस बात का अनुरोध करूंगा की इस मुश्किल वक्त में मेरे परिवार को अकेले रहने की जरूरत है उनका एकांत का सम्मान किया जाना चाहिए।

अब यह हत्या पुलिस के जांच का विषय है और हम आदरपूर्वक मीडिया से इस मामले में कहना चाहेंगे कि पुलिस के उनका काम करने दिया जाए। जिससे यह पूरी जांच अच्छे से अंजाम दिया जा सके। इस वक्त तो घटना से जुड़ी किसी भी चीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है। टायरोन हम सभी के दिन में हमेशा हमेशा रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 में ले चुके हैं 800 विकेट

35 साल के फिलेंडर ने साल 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 64 मैच खेले हैं जहां उनके नाम कुल 224 विकेट हैं। वहीं 30 वनडे और 7 टी20 खेलने वाले फिलेंडर ने 41 और 4 विकेट लिए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है। फिलेंडर ने शुरुआती सात टेस्ट मैचों में 51 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। जिसके बाद उन्हें साल 2012 के लिए दक्षिण अफ्रीका के ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के लिए चुना गया था। वर्नोन फिलेंडर यहां फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 को मिलाकर कुल 801 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 580 विकेट हैं तो वहीं लिस्ट ए में 129 और टी20 में 92।

अपने पहले टेस्ट में वर्नोन रहे थे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

फिलेंडर ने नवंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में डेब्यू टेस्ट खेला था। इस मैच में उन्होंने 8/78 विकेट लिए थे। जिसके बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सात ओवरों में 5/15 विकेट लिए थे, जिसके बाद मेहमान टीम सिर्फ 47 रन पर सिमट गई थी। इस मैच को मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीता था।

भारत के खिलाफ लिया था अपना 100वां विकेट

पिछले कुछ सालों में फिलेंडर ने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए थे। दिसंबर 2013 में, उन्होंने अपने 19वें मैच में भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया, ऐसा करने वाले जॉइंट छठे सबसे तेज गेंदबाज बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जनवरी के महीने में इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच खेला था।