गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की खराब सेहत और सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan ) ने चौंकाने वाला दावा किया है। बृहस्पतिवार को चव्हाण ने पणजी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक प्रतापसिंह राणे के 80वें जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि गोवा विधानसभा समय से पहले भंग हो जाएगी। उन्होंने कहा भाजपा नीत गोवा सरकार का पतन करीब है। मुझे यकीन है कि गोवा सरकार गिर जाएगी और वर्तमान विधानसभा भंग हो जाएगी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले बीजेपी विधायक और गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा BJP विधायक माइकल लोबो का कहना है कि जिस दिन मनोहर पर्रिकर गद्दी छोड़ देते हैं, या उन्हें कुछ हो जाता है, राज्य की BJP-नीत गठबंन सरकार के लिए संकट पैदा हो जाएगा। जब तक मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री हैं, कोई संकट नहीं है। बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने आगे कहा कि 'वह (गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर) बहुत बीमार हैं। लोगों को समझना होगा कि वह बीमार हैं। जो बीमारी उन्हें है, उसका कोई उपचार नहीं है। परमात्मा की कृपा है, वह अब तक ज़िन्दा हैं। परमात्मा ने उन्हें काम करते रहने का आशीर्वाद दिया है।"