IPL 2021 : मुंबई इंडियंस के खेमे में कोरोना ने दी दस्तक, विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे हुए संक्रमित

9 अप्रैल के साथ ही आईपीएल का आगाज होने जा रहा हैं। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही कोरोना ने दस्तक दी हैं। कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं जो कि पृथकवास का सामना कर रहे हैं। अब यह मुंबई इंडियंस के खेमे में भी पहुंचा चुका हैं और टीम के विकेटकीपिंग सलाहकार प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वे इस टीम के विकेटकीपिंग सलाहकार भी हैं।

मुंबई इंडियंस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है। मुंबई इंडियंस और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।’ इससे पहले मंगलवार की सुबह वानखेड़े स्टेडियम के दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इस बात की पुष्टि की। कुछ दिन पहले ही वानखेड़े स्टेडियम के 10 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब मैदान के स्टाफ यात्रा नहीं करेंगे और स्टेडियम में ही रहेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी और बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी।’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल भी बेंगलुरू में शिविर से जुड़ने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण घर में पृथकवास से गुजर रहे हैं। वह संक्रमित होने वाले तीसरे क्रिकेटर थे। पडीक्कल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के नीतिश राणा कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, हालांकि नीतिश राणा ठीक होकर टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं।