भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन (HUL) लाइफबॉय के दाम बढ़ गए हैं। दिसंबर में लाइफबॉय के दाम HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) ने 21.7 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन (एचयूएल) का लाइफबॉय है। वहीं दूसरे नंबर पर भी (एचयूएल) के लक्स ने अपनी जगह बनाई हुई थी, लेकिन अब लक्स की जगह विप्रो कंज्यूमर केयर ऐंड लाइटिंग के संतूर साबुन ने ले ली है। जून में संतूर का वॉल्यूम शेयर 14.9 पर्सेंट रहा और लक्स का 13.9 पर्सेंट। लाइफबॉय 18.7 पर्सेंट वॉल्यूम मार्केट शेयर के साथ इस सेगमेंट देश का सबसे पॉपुलर ब्रैंड बना हुआ है।
वहीं, फेयर एंड लवली क्रीम की कीमतों में 5 फीसदी और डिटर्जेंट के दाम 5.4 फीसदी तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा लिप्टन चाय अब 15 फीसदी तक महंगी हो गई है। यूनिलीवर ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। यूनिलीवर ने भारत में हॉर्लिक्स ब्रांड को खरीद लिया। डाबर ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं...
डाबर ने रेड पेस्ट के दाम 3.3 फीसदी तक बढ़ाए
डाबर लाल दंतमंजन के दाम में 6.7 फीसदी तक बढ़ाए
ओडोनिल ब्लॉक्स के दाम में 3 फीसदी तक बढ़ाए
सैनीफ्रेश के दाम 10 फीसदी तक बढ़ाए
कंपनी ने सरसो-आंवला हेयर ऑयल के दाम भी करीब 4.75 फीसदी तक बढ़ाए