फ्लोरिडा नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, सभी 140 लोग सेफ

अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्शनविले में शुक्रवार को 140 लोगों को ले जा रहा बोइंग 737 क्रैश हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक विमान नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से उड़ा और सीधे सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा। यह एक कमर्शल फ्लाइट था। नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविल के एक प्रवक्ता ने बताया यह हादसा लैंडिग के वक्त हुआ। विमान में सवार 140 लोगों में से 133 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे। अच्छी बात ये रही कि विमान गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ इसलिए वह डूबा नहीं और विमान में मौजूद सभी लोगों की जान बच गई।

बचाव कार्य के लिए जेएसओ मरीन यूनिट को बुलाया गया है। जैक्सनविल के मेयर ने ट्विटर पर बताया कि विमान में मौजूद सभी लोग सही सलामत हैं। फिलहाल चालक दल पानी में जेट ईंधन को रोकने में जुटा है। मेयर ने बताया कि विमान डूब नहीं रहा है, सभी लोग जीवित हैं। एयर स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि यह फ्लाइट क्यूबा से आ रही थी।