नागौर : कार पर ट्रॉला गिरने से हुई महिला समेत पांच लोगों की मौत, यहीं गई थी भाई के परिवार के 9 लोगों की जान

नागौर के खींवसर इलाके में NH-62 पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि इसी जगह पर महिला के भाई के परिवार के 9 लोगों की जान गई थी। बीकानेर के कबाड़ी व्यापारी सैयद मोहम्मद जफ़र अली परिवार के सदस्य जोधपुर में अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद वहां शोक सभा में सम्मिलित होने गए थे। शनिवार को सभी वहां से अर्टिगा कार में वापस बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। तभी यह हादसा हुआ। शनिवार रात हुए हादसे में अमातुलआला, उनकी बहू, दो नातिन और भांजे की मौत हो गई।

साढ़े 6 साल पहले इसी जगह पर नागौर के ही रहने वाले हाफिज कयूम गौरी के परिवार के साथ हादसा हुआ था। उस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें हाफिज कयूम गौरी के बेटे जावेद गौरी ही बचे थे। कयूम गौरी, जफर अली की पत्नी अमातुलआला के भाई थे।

खींवसर के टांकला टोल से पहले हुए इस भीषण सड़क हादसे में फरहान पुत्र सैयद्द अब्दुल रहमान तेली (30) निवासी बीकानेर, अमातुलआला पत्नी सैयद्द मोहम्मद जफ़र (60) निवासी बीकानेर, मरियम पत्नी सैय्यद मोहम्मद उबेद (30) निवासी बीकानेर, यमना पुत्री सैय्यद मोहम्मद उबेद (12) निवासी बीकानेर और अलीजा पुत्री सैय्यद मोहम्मद उबेद (03) निवासी बीकानेर की मौत हो गई। वहीं सैय्यद मोहम्मद उबेद पुत्र सैयद्द मोहम्मद जफ़र अली (35) निवासी बीकानेर, फहजान पुत्र सैयद्द मोहम्मद आसिफ (8) व अमार पुत्र सैय्यद मोहम्मद उबेद (4) निवासी बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा स्पार्क कार में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए है।