उत्तरप्रदेश : कहां खो गई मानवता, पांच मासूमों को बाल मजदूरी कराने लुधियाना ले जा रहा था तस्कर, गिरफ्तार

इंसान अपने फायदे के लिए क्या कुछ नहीं करता हैं और अपराध का सहारा भी लेता हैं। इसी अपराध में मानवता कहीं खो जाती हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2 पर रेलवे चाइल्ड लाइन और एएचटीयू की टीम के ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह पांच मासूमों को बाल मजदूरी कराने हेतु लुधियाना लेकर जा रहा था।

रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य सविता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उनकी टीम की नजर पांच मासूम बच्चों पर पड़ी, जो बिल्कुल शांत और गुमसुम बैठे थे। बच्चों के साथ एक आदमी भी था। सविता ने इसकी जानकारी अन्य टीम सदस्य व एएचटीयू टीम को दिया। निरीक्षण में शामिल टीम सदस्य डिलना, सत्येंद्र, विशाल व एएचटीयू की टीम बच्चो के पास गई और उनसे पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान पता चला कि वह आदमी पांचों बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए लुधियाना लेकर जा रहा था। एएचटीयू की टीम ने उसे अपने गिरफ्त में लिया और बच्चो को रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। रेलवे चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर मात्यु केए। ने बताया बच्चों की काउंसलिंग की गई तो पता चला पांच बच्चों में से 4 बच्चे महाराजगंज जिला और 1 बच्चा कुशीनगर जिला का है। बच्चों के आधार कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 14 वर्ष, 12 वर्ष, 16 वर्ष, 15 वर्ष और 17 वर्ष है। रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों के परिजन को सूचना दे दी गई है।