बीकानेर : वैक्सीनेशन के प्रति नहीं दिख रहा उत्साह, पांच सौ स्वास्थ्य कर्मियों में से 88 ने ही कराया वैक्सीनेट

बीकानेर में कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई लड़ चुके स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन के प्रति कोई उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मंगलवार को महज 88 लोगों ने ही स्वयं को वैक्सीनेट करवाया, जबकि पांच सौ से अधिक चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों व मेडिकल स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। परेशान होकर चिकित्सा विभाग ने अब शहर के बजाय गांव का रुख कर लिया है।

अब ऑफलाइन वैक्सीनेशन नहीं

दरअसल, चिकित्सा विभाग ने आंकड़ों में बढ़ोतरी के लिए सोमवार को ऑफ लाइन वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था। जिससे चार सौ से अधिक लोग वैक्सीनेट हो गए। इसके विपरीत मंगलवार को राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से ऑफ लाइन वैक्सीनेशन बंद कर दिया। जिन नर्सिंग कर्मियों का आज की सूची में नंबर आया है, उन्हें ही वैक्सीनेट किया जायेगा। जिन लोगों ने नंबर आने के बाद भी स्वयं को वैक्सीनेट नहीं करवाया है, अब उनका नंबर अंत में आयेगा। सभी सत्रों में वैक्सीनेशन होने के बाद उन्हें फिर से बुलाया जायेगा।

बकाया डोज भी मिली

बीकानेर को अब रजिस्टर हो चुके 19 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पूरी वैक्सीनेशन मिल जायेगी। गुरुवार को एक टीम जयपुर जायेगी और वहां से शेष रही वैक्सीन लेकर आयेगी। यह वैक्सीन अब सभी स्वास्थ्य कर्मियों को डबल डोज देने जितनी होगी। करीब चालीस हजार डोज बीकानेर को मिलेगी, जिससे प्रत्येक को दो बार डोज दी जा सकेगी।