पंजाब : कोरोनाकाल में मजबूरी का फायदा उठा रहे शातिर, नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी

इस कोरोनाकाल में बढ़ते आंकड़ों की वजह से एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ चुकी हैं। पिछली बार जब लॉकडाउन लगा था तो कई लोगों की नौकरियां चली गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए कई शातिर बदमाश अब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इससे जुड़ा एक गिरोह पंजाब के मोहाली में सक्रिय जो चुका हैं जिसके चलते पुलिस को जिले के हर हिस्से से इस तरह की शिकायत मिल रही हैं।

इसके बाद पुलिस ने थाना फेज-एक, मटौर, थाना सिटी खरड़, थाना हंडेसरा और ढकौली में पांच केस दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक यह आरोपी ऑन लाइन तरीके से भी लोगों को शिकार बना रहे थे। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि एंटी साइबर सेल को भी इस संबंधी 33 शिकायतें मिली हैं। जिनकी पड़ताल की जा रही है। इस दौरान जो भी लोग आरोपी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत केस दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस के मुताबिक, जब से कोविड के मामले बढ़े हैं, उसके बाद से यह गिरोह सक्रिय हुआ है। पुलिस की तरफ से लोगों को समझाया गया कि ऐसे लोगों के चंगुल में न फंसे। पैसे लेकर कोई भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं मिलती है। नौकरियां विद्यक योग्यता व मेरिट के आधार पर दी जाती है। वहीं, कोई व्यक्ति इस तरह का दावा करता है कि पैसे लेकर नौकरी लगवाई जाती है, तो ऐसे लोगों के बारे में तुरंत पुलिस के कंट्रोल रूम या एसएसपी ऑफिस में शिकायत करें। ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस मुताबिक कुछ शातिर लोगों द्वारा ऑन लाइन मैसेज या विज्ञापन डालकर नौकरी लगवाने के बदले ऑन लाइन पैसे भेजने के लिए कहा जाता है। ऐसे लोगों के चक्कर में न आए।