इंदौर : दो युवतियों समेत पांच लोग आईपीएल में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कारवाई

आईपीएल की शुरुआत से ही पुलिस सट्टेबाजी को लेकर सतर्क है और कई जगह दबिश दी जा रही हैं। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के इंदौर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर लसूड़िया क्षेत्र के एक रहवासी अपार्टमेंट के फ्लैट पर गुरुवार रात दबिश दी गई। इस दौरान इन सभी को सट्टेबाजी करते पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ रघुवंशी, जितेन्द्र रघुवंशी, रवि नरवरिया, गौरा साकेत और प्रेरणा उप्पल के रूप में हुई है।

इंदौर में सट्टेबाजी में पहली बार युवतियां पाई गई एएसपी ने बताया कि शहर लिए यह पहला मामला है, जब आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी से जुड़े गिरोह में दो युवतियां भी संलिप्त पाई गई हैं। पाराशर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुना, शिवपुरी और जबलपुर जिलों के रहने वाले हैं। वे इंदौर में किराये के फ्लैट में सट्टेबाजी का धंधा चलाते थे। पुलिस ने उन्हें आईपीएल मैचों पर सट्टा बुक करते हुए पकड़ा।

गिरोह पिछले तीन वर्षों से अपराध में शामिल

एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास 10 लाख रुपये से ज्यादा के सट्टे का हिसाब-किताब और 9,500 रुपये की नकदी मिली है। उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी और शराब की कुछ बोतलें भी जब्त की गई हैं। मामले में पुलिस की विस्तृत जांच जारी है।