राजस्थान में कोरोना के Delta+ Variant ने रखे कदम, बीकानेर की महिला मिली संक्रमित

देश में कोरोना के एक नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने चिंता बढ़ा दी है। कई राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट के मरीज सामने आ रहे है। अब राजस्थान (Rajasthan) में भी कोरोना की इस नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है। राजस्थान का पहला डेल्टा प्लस वैरियंट बीकानेर से सामने आया है। बंगला नगर की रहने वाली एक महिला इससे संक्रमित मिली हैं। महिला के पोस्ट वैक्सीन रिपोर्ट में डेल्टा वैरियंट की पुष्टि हुई है। पीबीएम प्रशासन अब महिला की हिस्ट्री ट्रेस करवा रहा है।

राजस्थान में डेल्टा प्लस का पहला केस सामने आने के बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीकानेर में डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला मरीज मिलने के बाद अब सरकार सतर्क हो गई है। कैबिनेट की बैठक में इस पर मंथन हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। गाइडलाइन में इस चीज का ध्यान रखा जाएगा कि डेल्टा प्लस वैरियंट राजस्थान में नहीं फैले।

जैसा की हम जानते है कि कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने हाहाकार मचाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट तीसरी लहर ला सकता है। डॉक्टरों का मानना है कि डेल्टा वैरिएंट से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाना बेहद जरूरी है। ऐसी आशंका है कि डेल्टा प्लस स्ट्रेन 50 से 75 फीसदी तक फैल सकता है। डेल्टा प्लस से संक्रमित होने पर पेट दर्द, सिर दर्द, छाती में दर्द, लकवा समेत कई तरह के लक्षण हो सकते हैं।

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पहले व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गई है। मौत की पुष्टि करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta+ Variant) के 21 मरीजों में से एक की मौत हो गई। मृतक की उम्र 80 वर्ष थी और वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। राज्य में डेल्टा प्ल्स के रत्नागिरी में 9, जलगांव में सात मामले, मुंबई में 2 और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में 1-1 मामला सामने आए हैं।

मध्य प्रदेश में दो मरीजों की हुई मौत

आपको बता दे, इससे पहले मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर्स का कहना है कि जिन मरीजों की जान गई है उन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी। वहीं जिन 3 मरीजों को वैक्सीन की एक या दो डोज लग चुकी हैं वे ठीक हो गए हैं या होम आइसोलेशन में हैं। बाकी दो मरीजों को भी वैक्सीन नहीं लगी है, लेकिन उन्होंने डेल्टा वैरिएंट को मात दे दी। इनमें एक 22 साल की महिला और 2 साल का बच्चा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में 3 भोपाल, दो उज्जैन और एक-एक रायसेन और अशोकनगर जिलों से हैं। मध्य प्रदेश में कुल 7 लोगों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है।