दौसा : बेखौफ बदमाशों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर डाली फायरिंग, गेट से बची जान

दौसा के बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र के बसवा कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें बेखौफ बदमाशों का हुडदंग देखने को मिला। यहां बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग कर दी वो भी इसलिए कि उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे और मेडिकल स्टोर संचालक ने नहीं दिए। पीड़ित अरूण ने ब्रह्मा मीणा निवासी कालेड व रोहिताश मीणा निवासी देवनवाडा की ढाणी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है कि शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोनों बदमाशों ने टोपीदार बंदूक से उस पर फायरिंग की। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें रवाना की हैं। दोनों युवक शराबी व बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जिनके घर पर भी दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित अरूण खण्डेलवाल के मेडिकल स्टोर पर आए दो युवकों ने शराब के लिए पांच सौ रुपए मांगे। मेडिकल संचालक ने मना किया तो युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों बदमाश वापस आए और उस पर फायरिंग की। जान बचाने के लिए मेडिकल संचालक दौड़कर मकान में जा घुसा। इससे गोली लोहे के गेट से टकराकर रुक गई। फायरिंग के धमाके से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गनीमत रही कि गोली मकान के गेट से टकराकर रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।