दिल्ली AIIMS में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दिल्ली AIIMS में लापरवाही के चलते देर रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लग गई है। आग की लपटें और धुआं काफी दूर से नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि आग कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल पर लगी है। राहत की बात है कि इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस हैं। यहां पर कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जहां पर मरीज एडमिट होता हो। दिल्ली अग्निशमन विभाग की ओर से 20 दमकल वाहन मौके पर होने की जानकारी मिली है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बता दे, इससे पहले दिल्ली एम्स में 17 अगस्त 2019 के दौरान भी आगजनी की घटना सामने आई थी। उस घटना के निशान अभी भी एम्स के एकेडमिक ब्लॉक में नजर आते हैं जिसमें करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक लैब जल गई थीं।