गुजरात / अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। एक कोरोना डेडिकेटेड अस्‍पताल में आग लग गई। इस आग की चपेट में 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक पैरा मेडिकल स्टाफ घायल हो गया। साथ ही 35 मरीजों को अस्‍पताल से दूसरे अस्‍पतालों में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रह है कि आग अहमदाबाद के नवरंगपुरा के श्रेय अस्‍पताल में लगी। अस्‍पताल की आईसीयू यूनिट इस आग की चपेट में आई। आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे, जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे। इसमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालाकि, कुछ लोगों का कहना है कि आईसीयू में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। हालांकि, फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच करेगी कि आग कैसे लगी। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भी श्रेय अस्पताल पहुंच गई है।

श्रेय अस्पताल में सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर आग लगी। 3 बजकर 22 मिनट पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने 4 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया।

इस मरीजों की हुई मौत

मरने वालों में अरविंद भावसार (72), नवीनलाल शाह (18), लीलाबेन शाह (72), भाविन शाह (51), मनुभाई रामी (82), ज्योति सिंधी (55), नरेंद्र शाह (51) और आरिफ मंसूर शामिल है। जान गंवाने वाले इन आठ लोगों का श्रेय अस्पताल में इलाज चल रहा था। फिलहाल, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। साथ ही जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई है।

वहीं, चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। इनका कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। उधर, मरीजों के परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को देरी से दी।