उत्तराखंड : डीजे पर नहीं बजा मनपसंद गाना तो बरातियों पर कर दिया ग्रामीणों ने हमला, एक की मौत

उत्तराखंड के पिरान कलियर से अकोढ़ा खुर्द गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां ग्रामीणों ने बरातियों पर सिर्फ इस बात को लेकर हमला कर दिया कि डीजे पर उनकी पसंद का गाना नहीं बजा। इस हमले में बरात में आए 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे के भाई समेत कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर भेजा। लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरवकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर आने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा खुर्द गांव में बुधवार को एक युवती की बरात कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा गांव से आई थी। बराती अपना अलग डीजे लेकर आए थे। आरोप है कि गांव के कुछ युवक बरातियों के डीजे पर नाचने लगे और डीजे संचालक से अपनी पसंद का गाना बजाने के लिए कहा, लेकिन बरातियों ने इससे मना कर दिया। उनका कहना था कि वे अपने डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाएंगे।

बताया गया है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गालीगलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ा तो गांव के कई युवकों ने लाठी-डंडों से बरातियों पर हमला कर दिया। हमले में मोहम्मदपुर टांडा के बसंत (28) पुत्र नैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे के भाई राहुल के अलावा अरुण, अरविंद और तुषार को भी गंभीर चोट आई है।