पुणे : वीडियो और फोटो देख महिला ने बनाई 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद शरद पवार की प्रतिमा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार को अपनी राजनीति के लिए जाना और माना जाता हैं। खूबसूरती से प्रतिमा निर्माण के लिए अब तक 3 अवॉर्ड पा चुकी पुणे की महिला मूर्तिकार सुप्रिया शिंदे ने वीडियो और फोटो देख 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद शरद पवार की प्रतिमा बनाई। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पवार की मूर्ति बनाने का फैसला किया था। शिंदे ने कहा कि प्रतिमा इंटरनेट पर पवार के वीडियो और फोटो देखने के बाद तैयार की गई थी। सुप्रिया शिंदे ने इससे पहले राजमाता जीजाऊ मानसाहेब और बाल शिवाजी की धातु की मूर्ति भी बनाई है।

शरद पवार की 9 फीट की यह प्रतिमा धातु की बनी हुई है। इस प्रतिमा को पुणे के अंबेगांव इलाके में लगाया जाना है। पूरी तरह तैयार हो चुकी इस प्रतिमा को देखने के लिए बुधवार को बारामती से सांसद और उनकी बेटी सुप्रिया सुले पुणे पहुंची और शिंदे की जमकर तारीफ की। सुप्रिया शिंदे ने बताया कि इस प्रतिमा के निर्माण में डेढ़ टन धातु का इस्तेमाल किया गया है। पवार की इस प्रतिमा को बनाने में 8 महीने का समय लगा है। शिंदे ने प्रतिदिन 10 घंटे काम करके यह प्रतिमा तैयार की है।