पत्थर से सिर कुचल, कर डाली बेटे ने अपने ही पिता की हत्या, परिवार महाराष्ट्र से आया था मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने

राजस्थान के दौसा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक बेटे ने पत्थर से सिर कुचल अपने ही पिता की हत्या कर डाली। परिवार महाराष्ट्र के अमरावती से राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था। हत्या के बाद बेटा वहीं रूका रहा। साथ में मौजूद ड्राइवर युवक को गुस्से में देखकर वहां से भाग गया और जाकर गांववालों को पूरी घटना बताई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बता रही है कि बेटा मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि बेटे ने संपत्ति का विवाद भी बताया है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बेटे ने दावा किया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। इसके बाद भी वह ऐसे इलाज से परेशान हो गया था। उसने महाराष्ट्र में भी पिता को मारने की कोशिश की लेकिन मौका नहीं मिला। यहां दर्शन के दौरान मौका मिल गया तो हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले के वरुड़ का विष्णु टाकर (62) अपने परिवार के साथ सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था। मंगलवार को परिवार के साथ तीन पहाड़ भैरव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। पहाड़ी की तलहटी में सुनसान जगह पर बेटे अभिषेक (22) ने अपने पिता का पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। आरोपी बेटे को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। युवक ने बताया कि मां-बाप उसे मानसिक रूप से बीमार समझते थे। इसके लिए अलग-अलग डॉक्टर के पास ले जाते। यहां तक कि कई मंदिर और दूसरे स्थानों पर ले जाकर तंत्र-मंत्र और टोटका भी कराया।

मंदिर दर्शन के दौरान ड्राइवर और युवक की मां हेमा भी साथ में थी। ड्राइवर विजय मावले ने बताया कि तीनों तीन पहाड़ भैरव मंदिर के लिए जा रहे थे। पहाड़ी की तलहटी में सुनसान जगह पर युवक अभिषेक ने अपने बाप विष्णु की सिर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह देख मैं बचाने भी दौड़ा लेकिन युवक का गुस्सा देख डर गया और वहां से भाग गया। युवक की मां ने भी अपने पति को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई। गांव में आकर ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी गिर्राज का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।