बाड़मेर : ट्रेलर से हुई भिडंत में उड़े बोलेरो कार के परखच्चे, बाप-बेटे और पत्नी की मौत, बच्ची का इलाज जारी

बाड़मेर के बालोतरा में मेगा हाईवे पर टापरा-कालूड़ी गांव के बीच गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां बोलेरो कार की ट्रेलर से इत्नु भीषण भिडंत हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार बाप-बेटे और पत्नी की मौत हो गई जबकि घायल बच्ची का इलाज जारी हैं। हादसा गुरुवार सुबह 8:30 बजे हुआ। बोलेरो सवार परिवार जसोल मंदिर दर्शन करने जा रहा था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बाप-बेटे के शव का पोस्टमार्टम बालोतरा हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में किया गया। वहीं पत्नी की मौत के बाद जोधपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी आलपुरा निवासी परिवार गांव से जसोल मंदिर दर्शन करने के लिए बोलेरो गाड़ी से जा रहा था। हादसे में गाड़ी चला रहे मदन (32) पुत्र गजाराम, बेटे संजय (5) की मौत हो गई। वहीं पत्नी मणि ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर घायल बच्ची साक्षी का इलाज जारी है।

हादसा इतना जबर्दस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पहुंचकर बोलेरो में फंसे परिवार को बाहर निकालने का प्रयास किया। गाड़ी का आगे का हिस्सा पिचक जाने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला जा सका। घायलों को एंबुलेंस से बालोतरा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। जहां पत्नी मणि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मदन दिल्ली में मोबाइल एसेसरीज का काम करता था। दो दिन पहले अपने गांव आलपुरा लौटा था।