जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए: संबित पात्रा

26 जनवरी के दिन किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड ट्रैक से उतर गई। दिल्ली में दिनभर हिंसा और उत्पात के बाद आखिरकार किसान संगठनों ने शाम को इसे तुरंत बंद करने का ऐलान किया। 11 घंटे की इस परेड के दौरान किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़े। पुलिस वाहन और सरकारी बसों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रोका तो उनसे भिड़ गए और पत्थरबाजी भी की। कुछ ने तो पुलिस पर ट्रैक्टर तक चढ़ाने की कोशिश की। दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार निंदा की जा रही है। केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए।' दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से निंदा की जा रही है। लेकिन बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा, 'जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए। अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!!'

इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा करने वाले अन्नदाता नहीं हो सकते। देश विरोधियों की साजिश है। 72वें गणतंत्र दिवस को बदनाम करने वालों की घनघोर निन्दा करता हूं।