हनुमानगढ़ : खेत में गिरा इंडियन एयरफोर्स के मिग-21 का फ्यूल टैंक, मिसाइलनुमा वस्तु देखकर घबराए किसान

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 12 पीबीएन की रोही में एक ऐसा हादसा देखने को मिला जिसने गांव वालों को डरा दिया।यहां इंडियन एयरफोर्स के मिग-21 का फ्यूल टैंक एक खेत में गिर गया जो कि मिसाइलनुमा था और इसे देख खेत में काम कर रहे किसान घबरा गए. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। फ्यूल टैंक गिरने की खबर मिलने के बाद सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।

थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि चक 12 पीबीएन की रोही में पूरन गोदारा का खेत है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पूरन का भाई लालचंद खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान खेत में तेज धमाके के साथ आकर कुछ गिरा। आस-पास के खेतों में मौजूद किसान वहां पहुंचे। लोहे की मिसाइलनुमा वस्तु देखकर एक बार तो किसान घबरा गए। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी इंद्र कुमार वर्मा टीम सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर सम्पर्क कर इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद वहां का स्टाफ आया और फ्यूल टैंक को कब्जे में लिया।

थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि यह मिग 21 का फ्यूल टैंक है। जिस विमान का यह टैंक गिरा है, वह सूरतगढ़ में लैंड हुआ है। विमान में तीन टैंक होते हैं, जिनमें से एक टैंक नीचे गिरा था। चूंकि दो अन्य टैंक भी होते हैं, इसलिए विमान सुरक्षित लैंड कर गया।