उत्तर प्रदेश : 12 साल की बच्ची के पेट में घुसा हंसिया, 2 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बची जान

खेत में धान की फसल काटने गई 12 साल की बच्ची के पेट में हंसिया घुस गया। यह हादसा उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ। बच्ची का नाम बबली है। घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग बुरी तरह से डर गए। अपनी बेटी के पेट में हंसिया घुसा हुआ देखकर पिता आननफानन में उसे लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े जहां डॉक्टरों को उसे बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पेट में हंसिया घुस जाने के बाद भी बच्ची ने हार नहीं मानी और दर्द सहती रही। करीब 2 घंटे लंबे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पेट में घुसे हंसिये को बाहर निकाल दिया और उसकी जान बचा ली बच्ची के ऑपरेशन को लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हंसिया तिरछा होकर करीब दो इंच तक बच्ची के पेट में जा घुसा था जिसे ऑपरेशन के बाद निकाल दिया गया है।

इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि 12 साल की बच्ची बबली खेत में धान की बालियां काट रही थी। उसी दौरान कम्पाइन मशीन को अपनी तरफ आता देख बुरी तरह डर गई और भागने के दौरान हंसिये पर ही गिर गई जिससे वह उसके पेट में जा घुसा।