बूंदी : अंधविश्वास ने ली युवक की जान, सांप ने काटा तो अस्पताल ले जाने से पहले सांप को ढूंढने में गंवाया समय

बूंदी के देई क्षेत्र के मोड़सा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली। यहां एक युवक को सांप ने काट लिया तो लोग उसे अस्पताल ले जाने की बजाय सांप को ढूंढने में समय गंवाने लगे जिससे युवक के इलाज में देरी हो गई और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रात को खेत पर सांप के काटने के बाद आशाराम ने बिजली नहीं होने से मोबाइल की रोशनी से सांप को ढूंढ लिया और वहीं पर ही मार दिया था। इस सांप को भी परिजन साथ लेकर अस्पताल पहुंंचे, ताकि सांप की पहचान होने पर सही उपचार मिल सके, लेकिन फिर आशाराम को बचाया नहीं जा सका। सूचना पर देई थाने से एएसआई रमेशकुमार ने अस्पताल जाकर जानकारी ली।

देई क्षेत्र के मोड़सा गांव निवासी किसान आशाराम बैरवा (25) पुत्र राजमल बैरवा को गुरुवार आधी रात को सर्पदंश से मौत हो गई। वह 7 बहनों में इकलौते भाई था। अंधविश्वास के चलते परिजन पहले सांप काे ढूंढने में जुट गए और समय पर आशाराम को अस्पताल नहीं ले जा सके और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आशाराम रात को खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। 11 बजे उसे सांप ने डस लिया। थोड़ी देर बाद वह बेसुध हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए देई सीएचसी में ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कोटा रैफर कर दिया। उसे लेकर परिजन कोटा अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक ज्यादा देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया।