भोपाल में देखने को मिली अच्छी पहल, बच्चे के जन्म पर किन्नर समाज के सम्मान में आयोजित किया कार्यक्रम

जब भी कभी घर पर कोई बच्चा पैदा होता हैं तो किन्नर आते हैं और आशीर्वाद देकर जाते हैं। लेकिन समाज में आज भी किन्नरों को वह सम्मान नहीं मिल पाया हैं जिसकी वह हकदार हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के भोपाल में एक अच्छी पहल देखने को मिली जिसके तहत बच्चे के जन्म पर एक दंपत्ति ने किन्नर समाज के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया और किन्नरों की पसंद के पकवान बनवाए और किन्नर गुरुओं का शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। किन्नरों ने कार्यक्रम में ढोलक बजाकर गीत-भजन गाए गए। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने कव्वाली की प्रस्तुति दी। गाना-बजाना करके दपंती के सवा महीने के बेटे खुशांक को आशीर्वाद व दुआएं दीं।

अन्नापूर्णा कॉम्प्लेक्स निवासी दीपक सिंह ठाकुर ने बेटे होने की खुशी में शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 200 किन्नरों को भोज पर आमंत्रित किया। आयोजक दीपक सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी आशा ने बताया, जैसे ब्राह्मणों, कन्याओं आदि का भोज होता है ऐसे ही एक प्रथा शुरू करनी चाहिए जिसमें किन्नर समाज का भोज हो और उनको सम्मान मिले।

किन्नर हाजी सुरैया नायक गुरु मंगलवारा और बुधवारा से पूजा नायक सहित अन्य किन्नर खुशी में नृत्य करते हुए दिखे। बेटे को गोद में उठाकर भजनों व गानों पर नृत्य किया। उसे दुलार करके आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम शाम छह बजे शुरू हुआ। रात आठ बजे किन्नर गुरुओं का सम्मान किया गया। इसके बाद भोज हुआ। कार्यक्रम में दंपती के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार व आसपास के लोग शामिल हुए।