उदयपुर : रात्रि जागरण में गया हुआ था तीन भाइयों का परिवार, पीछे से चोरों ने किया घर को साफ

जिले के खेरोदा थाना अंतर्गत बाठेरड़ा खुर्द गांव में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां तीन भाइयों का परिवार रात्रि जागरण में गया हुआ था और पीछे से चोरों ने घर को साफ कर दिया। तीन मकानाें काे सूना पाकर चाेर घराें में सेंघ मारकर साेने-चांदी के जेवर, एक बाइक और 2.68 लाख नकदी चुरा कर भाग गए। साेमवार सुबह जब परिजन घर पहुंचे ताे मकानाें के ताले टूटे देख पुलिस काे सूचना दी। बाठेरडा खुर्द गांव के अंबालाल, दुर्गाशंकर व प्रेमशंकर पुत्र वेणीराम लोहार मेनार गांव में अपने कुल देवता भैरूजी बावजी के वहां रविवार रात को रात्रि जागरण के लिए परिवार सहित गए थे।

तीनों भाइयों के मकानाें के सूने हाेने से पीछे से चोर सेंध मारकर जेवर, नकदी, बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। साेमवार सुबह करीब 7 बजे तीनाें भाई गांव पहुंचे तो मकानों के ताला टूटे देख भौचक्के रह गए। इस पर दुर्गाशकंर, ओम प्रकाश लोहार ने खेरोदा थाने में रिपोर्ट दी। थानाधिकारी फारूक मोहम्मद, एएसआई भैरूलाल, बीट ऑफिसर रतनलाल जाट सहित जाप्ता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।

थाना अधिकारी ने बताया कि चोरों ने दुर्गाशंकर के घर में अलमारी व पेटियों के ताले तोड़कर 2 तोला सोने का नेकलेस, 250 ग्राम चांदी के पायजेब, 100 ग्राम चांदी के कातरिया व 2 लाख रुपए नकद, ओम प्रकाश के घर से एक तोला सोने की चूड़ियां, एक तोला सोने की टोकरियां, आधा तोला सोने की रकड़ी, तीन मांदलिया, पायजेब, कंदोरा, बिछिया व 18 हजार रुपए नकद, अंबालाल लोहार के घर से दो तोला की सोने की बैजंटी, 250 ग्राम चांदी का कंदोरा, चांदी की चूड़ियां व 50 हजार रुपए नकद व मोटरसाइकिल ले उड़े। ग्रामीणों ने पुलिस शीघ्र चोरों का पता लगाकर मामले का खुलासा करने की मांग की है।