IPL 2020 : 36 की उम्र में भी डुप्लेसिस की सुपरमैन जैसी फील्डिंग, बाउंड्री पर पकड़े दो अद्भुत कैच

संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज हुआ जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन को मात दी। जीत के बाद भी धोनी ने कहा की अभी उन्हें कुछ विभाग में और काम करना हैं। डुप्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाकर जीत दिलाने में मदद की और डुप्लेसिस की सुपरमैन जैसी फील्डिंग भी देखने को मिली। डुप्लेसिस ने बाउंड्री पर दो अद्भुत कैच पकडे वो भी एक ही ओवर में।

मैच की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी से टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि धोनी ने यह साफ-साफ कहा कि वो पहले पिच देखना चाहते हैं, इसलिए गेंदबाजी को चुन रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया। इस सबके बीच लोगों की नजरें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थीं, क्योंकि वो एक साल के अंतराल में मैदान में उतरे थे। हालांकि धोनी ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया लेकिन उनका एक डीआरएस का फैसला गलत साबित हुआ। 39 वर्षीय धोनी ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर लेग साइड डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा और अपने फैंस को अपने प्रदर्शन से निराश नहीं होने दिया।

हालांकि बल्लेबाजी के दौरान धोनी को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके अलावा एक और सीनियर खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने दो शानदार कैच पकड़कर दर्शकों में जोश भर दिया। एक कैच पकड़कर उन्होंने सौरभ तिवारी को आउट किया, यह कैच बाउंड्री पर पकड़ा। इसके अलावा दूसरी कैच भी बाउंड्री पर ही पकड़ी लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई इंडियंस के शानदार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आउट किया।

सीएसके के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पिछले साल के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा, ‘काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है। विशेषकर टाइमिंग को लेकर। बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था। ऐसे में अगर आपके पास विकेट बचे हों तो आप फायदे में रहते हो।

धोनी ने रायुडु और डुप्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, ‘हमारे गेंदबाजों को लय हासिल करने में समय लगा। रायुडु ने फाफ के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। हमारे अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं इसलिए अच्छी बात यह है कि हमारा कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है।’