26/11 हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण मोदी सरकार की ऐतिहासिक सफलता: BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। पार्टी ने कहा कि यह भारत की स्पष्ट चेतावनी है कि देश न कभी माफ करेगा और न कभी भूलेगा। भाजपा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने हमले के दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवादियों ने इसी होटल को निशाना बनाया था, जहां हम आज खड़े हैं। लेकिन कांग्रेस ने दोषियों को सजा दिलाने में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अजमल कसाब जैसे आतंकवादी को बिरयानी खिलाई गई। जबकि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसे आतंकियों को सजा दिलाना हमारा संकल्प है। हर भारतीय को गर्व है कि भारत अब आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा।

भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने राणा के प्रत्यर्पण को सुरक्षा एजेंसियों, आतंकवाद-रोधी इकाइयों, खुफिया और अभियोजन संस्थाओं की बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा, भारत अब आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेगा, बल्कि करारा जवाब देगा। आतंकवादियों को माफ नहीं किया जाएगा और न ही भुलाया जाएगा।

पूनावाला ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई हमले जैसे आतंकी हमलों को RSS और हिंदुओं की साजिश बताकर फर्जी नैरेटिव फैलाने की कोशिश की। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार का पहला सिद्धांत 'जीरो टॉलरेंस फॉर क्राइम' है और राणा का भारत लाया जाना उसी नीति का हिस्सा है।

पूर्व एनएसजी कमांडो और भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, जो 2008 के ऑपरेशन में शामिल थे, ने कहा: तहव्वुर राणा को फांसी देना पाकिस्तान और आतंकवाद को करारा तमाचा होगा। यह देश के लिए गर्व का दिन है। मैं पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति और सभी संबंधित एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं।