राजस्थान : ICMR के सीरो सर्वे की रिपोर्ट पर विशेषज्ञों ने खड़े किए सवाल, बताया था प्रदेश के 4 में से 3 लोगों में एंटीबॉडी

बीते दिनों में ICMR ने सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि राजस्थान के 76 फीसदी जनता में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी हैं तो ऐसे में प्रदेश में तीसरी लहर की आशंका कम हैं। लेकिन अब इस रिपोर्ट पर ही विशेषज्ञों ने सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि कि 8 करोड़ की जनसंख्या में महज 1261 लोगों पर यह सर्वे किया गया। एक्सपर्ट इसे तकनीकी रूप से सही नहीं मान रहे। इसी के साथ विशेषज्ञों ने कहा कि रिपोर्ट के बाद लोग लापरवाह हो जाएंगे और कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ेंगे, जबकि कोरोना से बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है।

न केवल राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों से भी बहुत कम ही लोगों पर सर्वे किया गया और रिपोर्ट बनाई गई है। सामने आया है कि पूरे देश के तकरीबन 36227 लोगों पर ही सीरो सर्वे किया गया। हालांकि आईसीएमआर ने सभी राज्यों को सीरो सर्वे के निर्देश भी दिए हैं लेकिन उससे पहले रिपोर्ट दे देने से रिपोर्ट पर ही सवालिया निशान लग गए हैं।

आईसीएमआर ने जिन लोगों पर सर्वे किया है, उसकी भी कोई बड़ी जानकारी नहीं है। क्या ये लोग वैक्सीनेटेड हैं?, किस आयु वर्ग के लोग हैं?, क्या उसमें बच्चे शामिल हैं? जिन लोगों को सर्वे में लिया गया क्या उन्हें कोरोना हुआ?, यदि किसी को हुआ तो उसकी फैमिली में किसे हुआ, किसे नहीं?, वे किससे एक्सपोज हुए?, यह सब रिपोर्ट में नहीं है। ऐसे में इस रिपोर्ट के आधार पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।