भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने किया ट्विट कहा - 'आएगा तो राहुल गांधी ही...'

लोकसभा चुनाव 2019 का असल परिणाम वैसे तो 23 मई को सामने आने वाला है लेकिन रविवार, 19 मई को तमाम एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आ गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट, मीम व तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। उन्हीं में से एक भाजपा सांसद बाबुल सुप्रीयो ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें 'आएगा तो राहुल गांधी ही - थाईलैंड टूरिज्म' लिखा है। बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट में तस्वीर को शेयर करने के साथ लिखा, 'इसमें कुछ मदद नहीं कर सकता, लेकिन शेयर कर दिया। जिसने भी इसे बनाया है वह एक जीनियस है।'

भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने बीते गुरुवार को विपक्षी महागठबंधन को 'महाठगबंधन' करार दिया। सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, भारत के लोग 'महाठगबंधन' को कभी भी वोट नहीं देंगे क्योंकि ये लोग हमेशा खुद को राजनीति से ऊपर रखते हैं। बता दें, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया था। बाबुल सुप्रियो पर बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप लगाया गया था। इसी आरोप के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने ट्वीट के ही जरिए कहा था, छह चरणों तक आयोग ने चुप्पी साधे रखा, जबकि लोकतंत्र और मानवता की ममता और उनकी सहयोगियों द्वारा हत्या होती रही।

भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने बीते गुरुवार को विपक्षी महागठबंधन को 'महाठगबंधन' करार दिया। सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, भारत के लोग 'महाठगबंधन' को कभी भी वोट नहीं देंगे क्योंकि ये लोग हमेशा खुद को राजनीति से ऊपर रखते हैं। बता दें, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया था। बाबुल सुप्रियो पर बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप लगाया गया था। इसी आरोप के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने ट्वीट के ही जरिए कहा था, छह चरणों तक आयोग ने चुप्पी साधे रखा, जबकि लोकतंत्र और मानवता की ममता और उनकी सहयोगियों द्वारा हत्या होती रही।

बता दे, अधिकांश एग्जिट पोल्स के नतीजे केंद्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने का अनुमान लगा रहे हैं। हालाकि कांग्रेस को 2014 से ज्यादा सीटें मिल रही है लेकिन फिर भी एग्जिट पोल के नतीजे निराश करने वाले हैं। क्योंकि एक भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं मिल रही हैं कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बना सके। लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है।