अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आज चलेगी कोटा-जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन

राजस्थान लोक आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में कई अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं जिनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं जो कोटा तथा जयपुर दोनों दिशाओं में 22 सितंबर को एक-एक ट्रिप चलाई जाएगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। रेल प्रशासन ने कोटा-डहर का बालाजी (जयपुर)- कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09819 कोटा से डहर का बालाजी (जयपुर) 22 सितंबर को कोटा से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करके जयपुर रात्रि में 7:15 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे।