आईपीएल की शुरुआत से पहले ही लगा रॉयल्स को झटका, आर्चर के खेलने पर संशय बरकरार

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तरफ से राजस्थान रॉयल्स को झटका मिला हैं। सोमवार को उनकी सफलतापूर्वक सर्जरी की गई और उनके हाथ से एक शीशे का टुकड़ा भी निकाला गया। इसके बाद आर्चर के आईपीएल के खेलने पर संशय बरकरार हैं। सर्जरी के दौरान उनके हाथ में फंसे एक शीशे के टुकड़े को भी निकाला गया। फिलहाल वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे लेकिन बाद के मुकाबलों पर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।

दरअसल जनवरी में आर्चर अपने फिश टैंक की सफाई कर रहे थे और इसी दौरान वह उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनके दाएं हाथ की मिडिल फिंगर में चोट आई थी। हालांकि बावजूद इसके वह भारत दौरे पर आए और कुछ मुकाबलों में हिस्सा भी लिया। लेकिन चोट की गंभीरता को देखते उन्होंने इंग्लैंड वापस लौटने का फैसला किया।

इंग्लैंड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने उनकी सर्जरी के बाद कहा, 'लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह कोई साजिश है और मुझे पता है कि इस बयान के बाद ट्विटर पर कैसे रिऐक्शन आएंगे। लेकिन हां वह अपने घर के फिश टैंक की सफाई कर रहे थे और इस दौरान उनके हाथ से फिश टैंक छूट गया। जिससे उनके हाथ में चोट आई और आज उसकी सर्जरी की गई है।' उन्होंने कहा, 'आर्चर की सर्जरी अच्छे से हो गई है। भारत दौरे के दौरान उनकी चोट का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा था। उसके हाथ से शीशे का एक छोटा सा टुकड़ा निकला है।'