उत्तर प्रदेश / मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, 48 घंटे के लिये दफ्तर किया सील

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 919 नए मामले सामने आये थे। राज्य में अब तक कुल 45 हजार 363 कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैं। वहीं प्रदेश में 16 हजार 445 एक्टिव केस की संख्या है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 38 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है, ये एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। प्रदेश में अबतक 1 हजार 84 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कदम अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गए है। यहां तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ दफ्तर को अगले 48 घंटे के लिये सील कर दिया गया है। वहीं डीजीपी मुख्यालय भी कोरोना की चपेट में है। यहां तैनात एक और आईपीएस स्तर का अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

आपको बता दें कि आईजी रैंक के अफसर की आज रिपोर्ट आई है। यही नहीं दो दिन पहले एसपी रैंक का एक अधिकारी संक्रमण का शिकार हुआ था। डीजीपी मुख्यालय में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

अपर मुख्य सचिव ने किया था निरिक्षण

इससे पहले शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सीएमओ दफ्तर का निरिक्षण किया था और कई अफसरों को फटकार भी लगाई थी। जानकारी ये भी मिली है कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री नाराज हैं। लापरवाही बरते जाने पर कई जिलाधिकारियों और जिला चिकित्सा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

लखनऊ में हालात गंभीर

वहीं लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार को 151 कोरोना के नये मामले सामने आये। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 386 तक पहुंच गई है। इनमें 2 हजार 60 एक्टिव केस हैं। पूरे प्रदेश में सबसं ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में हैं। शहर में 62 नए कन्टेनमेन्ट जोन हैं जबकि 24 ऐसे इलाके हैं जो कन्टेनमेन्ट से बाहर हो गये हैं।

वहीं, पूरे देश की बात करे तो शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के मामले 10.5 लाख के करीब पहुंची दिख रही है। बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे के बीचे 34 हजार 884 नये मामले सामने आए 671 वहीं लोगों की मौत हुई साथ ही 17 हजार 994 लोग ठीक हो गए। फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 38 हजार 716 है । वहीं एक्टिव केस 3 लाख 58 हजार 692, डिस्चार्ज 6 लाख 53 हजार 750 और मौतों की संख्या 26 हजार 273 है।