जब से दुनिया की जानी-मानी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Twitter की कमान संभाली है, हर दिन कंपनी में नए फैसले लिए जा रहे हैं। पहले टॉप मैनेजमेंट को हटाया गया और फिर वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर (660 रुपये) प्रति माह की फीस पर खबरें बनीं। इसके बाद कर्मचारियों की छंटनी की चर्चा हुई। अब खबर है कि सभी यूजर्स को Twitter एक्सेस करने के लिए भी खर्चा करना पड़ सकता है। Platformer की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क ज्यादातर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फी लेने का प्लान कर रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्यादातर या सभी यूजर्स को ट्विटर यूज करने के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ सकता हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स महीने में लिमिटेड समय के लिए ही ट्विटर यूज कर पाएंगे। लिमिटेड टाइम खत्म होने के बाद यूजर्स को कंपनी प्लान लेना होगा। इस प्लान को लेने के बाद ही यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस आइडिया को कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक हाल में हुए मीटिंग में डिस्कस की गई है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभी फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस प्लान को कब से लागू किया जाएगा। अभी ट्विटर के इंजीनियर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन पर काम कर रहे हैं। इस वजह से अगर प्लेटफॉर्म की प्लानिंग सभी यूजर्स से पैसे लेने की है तो ये फिलहाल नहीं होगा।बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है और डील के बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये का शुल्क लगाया है। मस्क ने अभी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कई देशों में जारी किया है। हालांकि, अभी इसे सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। लेकिन, मस्क ने ये भी साफ कर दिया है कि एक महीने से कम समय में इसको सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।