राजस्थान : बिजली की खपत पर दिखने लगा बारिश का असर, घटी डिमांड तो बन हुई कटौती

राजस्थान के कई जिलों में बीते दो दिनों में बारिश देखने को मिला जिससे मौसम में ठंडक आई और इसका सर बिजली की खपत पर दिखने लगा। बारिश का दौर शुरू होने से 6 करोड़ यूनिट बिजली की खपत कम हुई है। वहीं बिजली सिस्टम लोड में भी 3 हजार मेगावाट तक कमी आई है। बिजली की डिमांड कम होने के बाद ग्रामीण इलाकों में एक सप्ताह से चल रही अघोषित कटौती कम हुई है।

प्रदेश में 18 अगस्त को 30.80 करोड़ यूनिट बिजली उपभोग हुई थी। लेकिन रविवार को केवल 24.53 करोड़ यूनिट की सप्लाई हुई है। मानसून के कारण कई पावर प्लांट के वार्षिक रखरखाव पर बंद होने के कारण प्रदेश में बिजली किल्लत हो गई थी। अब कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने के कारण प्रदेश में बिजली सिस्टम पर लोड 11 हजार 432 मेगावाट रह गया है, जबकि पिछले सप्ताह सिस्टम लोड 14 हजार 662 मेगावाट था। ऐसे में लोड भी करीब 3 हजार मेगावाट कम हुआ है।