तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी के राज्यों में भाजपा का चुनाव हारना और मध्य प्रदेश में चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर से पता चलता है कि भाजपा ने ‘‘अपना प्रभाव खो दिया है'। भाजपा की हार (Assembly Election Results) पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने ट्वीट किया, ‘‘एक नई शुरुआत का पहला संकेत। यह जनता का आदेश है।''
स्थानीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कहा, ‘‘यह साफ तौर पर दिखाता है कि भाजपा ने अपना प्रभाव खो दिया है''। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए प्रतिकूल चुनावी नतीजे उसके लिए ‘झटका' भी हैं।
मशहूर अभिनेता ने यह टिप्पणी तब की जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने भाजपा को मात दी है जबकि मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मजबूत' शख्स मानने की उनकी धारणा और मोदी के प्रचार अभियान के बाद भी इन राज्यों में भाजपा को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर 67 साल के रजनीकांत ने कहा, ‘‘यह (हार) निश्चित तौर पर भाजपा के लिए बड़ा झटका है''।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में कोई शक नहीं है''। राजनीति में कदम रखने की घोषणा कर चुके रजनीकांत ने पिछले महीने एक तरह से मोदी का जोरदार समर्थन करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ‘‘उनके साथ जुड़े 10 लोगों''से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। बता दें कि रजनीकांत ने कभी बीजेपी की नोटबंदी को सही ठहराया था लेकिन बाद में इसमें कई कमियां भी बताई थी। वहीं, डीमके ने भी रजनीकांत को बीजेपी के समान विचारधारा रखने का वाला व्यक्ति बताया जिन्हें आरएसएस से भी जोड़ दिया था।