राजस्थान : झगड़े में बड़े भाई ने कर डाली छोटे की चाकू से हत्या, घर वालों को नहीं लगी कोई भनक

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब रिश्तों का कत्ल होते दिखाई देता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजस्थान के जोधपुर में जहां झगडा होने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से हत्या कर डाली। शहर के वीरदुर्गादास कॉलोनी में बुधवार को एक 12 साल के लड़के के हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी बड़ा भाई शाम को अपने छोटे भाई को छत पर ले गया था। वहां दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद बड़े भाई ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के वक्त बाकी के घरवाले घर में ही मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि घटना के आरोपी रमन अपने छोटे भाई 12 साल के रॉय को छत पर लेकर गया था। उस वक्त मां और तीनों बहनें नीचे ही थी। छत पर ले जाकर किसी बात को लेकर रॉय के सीने में चाकू से चार-पांच वार कर दिए। इससे रॉय मौके पर ही ढेर हो गया। फिर रमन चुपचाप वहां से खिसक गया। कुछ देर बात रॉय छत पर खून से लथपथ हालत में मिला। इस पर तत्काल उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी टेनिस का कोच है और छोटे बच्चों को ट्रेनिंग देता है। महामंदिर थाने के थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के पिता ने 23 साल पहले जापानी महिला से शादी की थी। उनके तीन बेटी और दो बेटे थे। रमन बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देता है। मगर उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। खुद कैलाश दान की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक रॉय पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। रमन टेनिस कोच था और छोटे बच्चों को टेनिस सिखाता था। इसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।