मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई से आज फिर ED के दिल्ली ऑफिस में होगी पूछताछ, फर्टिलाइजर घोटाले से जुड़ा है मामला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर किसानों को सब्सिडी पर दिए जाने वाले फर्टिलाइजर को गलत तरीके से महंगे दामों पर एक्सपोर्ट करने का आरोप है। ईडी में दर्ज केस के अनुसार अग्रसेन गहलोत के मालिकाना हक वाली कंपनी ने सब्सिडी वाले फर्टिलाइजर की बड़ी खेप केमिकल बताकर मलेशिया सहित कई देशों को निर्यात की थी। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। हाईकोर्ट की रोक जारी रहने तक फर्टिलाइजर घोटाले में ईडी अग्रसेन गहलोत को गिरफ्तार नहीं कर सकती। हाईकोर्ट ने गहलोत को गिरफ्तारी से राहत देते हुए ईडी की जांच में सहयोग करने को कहा था। इसके बाद अग्रसेन गहलोत ईडी के समन पर लगातार पूछताछ के लिए पेश हो रहे हैं।

आज सोमवार 11 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर पूछताछ के लिए अग्रसेन गहलोत को तलब किया है। फर्टिलाइजर घोटाले में सीएम के भाई अग्रसेन को ईडी ने दो सप्ताह के भीतर तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। अग्रसेन गहलोत अपने वकीलों के साथ सोमवार को ईडी के दिल्ली ऑफिस में पेश होंगे। अग्रसेन गहलोत से इससे पहले 27 सितंबर और 30 सितंबर को पूछताछ हो चुकी है। 30 सितंबर को उन्हें 11 अक्टूबर को फिर पेश होने के लिए कहा था। ईडी इस मामले में आगे भी पूछताछ के लिए कई बार बुला सकती है। 27 सितंबर को अग्रसेन गहलोत से फर्टिलाइजर घोटाले में ईडी के दिल्ली ऑफिस में करीब 5 घंटे पूछताछ हुई थी।

पिछले साल जुलाई में अग्रसेन गहलोत के खिलाफ ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाले में केस दर्ज किया था। ईडी की टीमों ने अग्रसेन गहलोत के जोधपुर में फार्म हाउस और फर्मों सहित कई ठिकानें पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे। सीएम के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पिछले साल उस वक्त हुई थी, जब सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त कांग्रेस विधायक बाड़ेबंदी में थे। उस वक्त कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।