मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किया भगोड़े आरोपी नरेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फरार चल रहे जय अंबे गौरी केम लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र कुमार पटेल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। 100 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में यह गिरफ्तारी हुई है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक नरेंद्र कुमार पटेल को हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे 29 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। पटेल 2015 में अपने परिवार के साथ भारत से भाग कर अमेरिका चला गया था। सीबीआई उससे पूछताछ भी नहीं कर सकी थी।

पिछले साल ईडी ने पटेल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। जिसके बाद उसे अहमदाबाद हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। ईडी ने उसके खिलाफ 2018 में सीबीआई की एक एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। पटेल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर जयपुर से 65.29 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया था।