मेरे जलेबी खाने से प्रदूषण बढ़ता है तो जीवन भर के लिए इसे खाना छोड़ दूंगा : गौतम गंभीर

दिल्ली में बीते शुक्रवार वायु प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होने वाली थी लेकिन गौतम गंभीर सहित कई सांसद न आने की वजह से बैठक को रद्द करनी पड़ी थी। दरअसल, गौतम गंभीर भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री करने के लिए इंदौर गए हुए थे। जिस दिन पॉल्यूशन पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक थी, उसी दिन उनकी एक फोटो ट्विटर पर वायरल हो गई। इसमें गंभीर पोहा-जलेबी खाते हुए देखे गए थे। गौतम गंभीर की तस्वीर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर के निशाना साधा था। दिल्ली आने के बाद गौतम गंभीर ने भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपने पांच साल सिर्फ विज्ञापन दिया है और हमने काम किया है। यहीं हम दोनों में फर्क है। पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर ने कहा कि अगर मेरे जलेबी खाने से प्रदूषण बढ़ता है तो मैं जीवन भर के लिए जलेबी खाना छोड़ दूंगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गौतम गंभीर ने कहा कि अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का पॉल्यूशन बढ़ता है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं। 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया, अगर इतनी मेहनत दिल्ली की पॉल्यूशन को कम करने में की होती तो हम सांस ले पाते।