दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, पंजाब के अमृतसर में तीव्रता 6.1 मापी गई

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्‍तर भारत में शुक्रवार देर रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी इसका असर रहा। रात में लगभग 10:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के मुताबिक अमृतसर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। झटके कई सेकंड्स तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्‍तान में जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार अमृतसर, पंजाब में 6.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। चम्बा में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। 1 मिनट में दो बार झटके महसूस हुए।

बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले आज ही राजस्‍थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक राजस्‍थान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर तीन 4.3 मापी गई थी। राजस्‍थान में सुबह 08:01 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर के 420 किलोमीटर उत्‍तर पश्चिम में था।